Option trading में नुकसान से कैसे बचे?

Option trading में नुकसान से कैसे बचे- शेयर बाजार में निफ़्टी और बैंक निफ़्टी के द्वारा ऑप्शन ट्रेडिंग की जाती है जिसमें नए ट्रेडर्स अधिकतर नुकसान उठाते हैं और थोड़ा नुकसान खाने के बाद वह ट्रेडिंग छोड़ देते हैं ,आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि ऑप्शन ट्रेडिंग में लोस से बचने के लिए किन स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए जिससे कि आप मार्केट से लगातार प्रॉफिट कमा सकें-

Option trading में नुकसान से कैसे बचे

  • ऑप्शन ट्रेडिंग करते समय आपको अपना माइंडसेट डिसिप्लिन और मनी मैनेजमेंट के कांसेप्ट को ध्यान में रखना चाहिए
  • अपनी पूरी कैपिटल के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत ना करें
  • ट्रेडिंग शुरू करने से पहले अपने पूरे कैपिटल को चार से पांच भागों में डिवाइड करें और एक पार्ट के साथ ट्रेडिंग करना शुरू करें -उदाहरण- के लिए मान लीजिए आपके पास ₹100000 है तो उसे 20-20 हजार के 5 पार्ट में डिवाइड करें और इसके बाद ट्रेडिंग शुरू करे
  • ट्रेडिंग करने से पहले अपने मुनाफे और नुकसान की सीमा को तय करें
  • ज्यादा समय तक मार्केट में ना रुके प्रॉफिट और नुकसान को ट्रेड से पहले तय कर ले और उसी के अन्दर अपने ट्रेड को समाप्त कर दे
  • बाज़ार में लगातार up-down होने की स्थिति में प्रॉफिट तुरंत बुक करना सुनिश्चित कर ले ज्यादा समय बिताने पर premium लगातार गिरता रहता है जिससे नुकसान अधिक होता है

ALSO READ:

Leave a Comment