कैसा रहेगा कल बाजार Nifty 50 and banknifty Intraday Trading

आज के इस अंक में हम जानेंगे कि बाज़ार के उतार चढ़ाव को कैसे Trade करना है और किस प्रकार बाजार के ऊपर जानें या नीचे आने के कारण अपना नुकसान कम करके बाजार में अच्छे trade पकड़ कर अच्छी कमाई करनी हैं।

अभी के लिए अगर हम निफ्टी50 की बात करें तो आज बाज़ार में कोई बड़ी हलचल देखने को नही मिली, बाज़ार का स्वभाव FLAT रहा और nifty 50 , 18559.75- 18633.60 , 70 से 75 points के बीच में trade करती रही ,

स्ट्रेटजी

कल बाजार में gapup opening हो सकती है क्यूंकि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में भी तेजी दिखाई दे रही है

  • अगर Market 18560 से नीचे open हो और इसके नीचे 5 मिनट की Candle Red बने तो put की साइड में ट्रेड लेना है और लगभग 40 points के बाद Exit हो जाना है
  • इसके साथ ही अगर मार्केट Gapup होकर 18650 के आज पास open होती है तो अगर पहले 5 minute का Candle 💚 बन रहा है तो आप Ce साइड में 18700 के टारगेट देख सकते हैं।

Leave a Comment