जानिए SHARE बाज़ार में INTRADAY TRADING KYA HAI?

INTRADAY TRADING KYA HAI # अगर आप STOCK MARKET में ट्रेडिंग करते है तो आपको शेयर मार्केट क्या है और कैसे काम करता है इसकी जानकारी जरूर होनी चाहिए , इस पोस्ट में हम जानेंगे की STOCK MARKET में INTRADAY TRADING क्या होती है और अगर आप INTRADAY TRADING करना चाह रहे है तो आपको इंट्राडे ट्रेडिंग सीखना होगा और साथ ही इसमें होने वाले जोखिम को भी ध्यान रखना है

#इंट्राडे ट्रेडिंग

इंट्राडे ट्रेडिंग एक ऐसी ट्रेडिंग होती है जिसमे, किसी शेयर को एक ही दिन के भीतर खरीदना और बेचना होता है, मतलब की एक ही दिन के अंदर की जाने वाली खरीद और बिक्री इंट्राडे ट्रेडिंग कहलाती है, इंट्राडे ट्रेडिंग में आप किसी स्टाफ को अपने पास होल्ड नहीं कर सकते हैं ,इसमें आपको शेयर को उसी दिन ट्रेड करके प्रॉफिट कमाना होता है

Share market से पैसे बनाने के लिए लोग मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं, कुछ लोग शेयर को खरीद करके रख लेते हैं और लॉन्ग टाइम के लिए इन्वेस्टमेंट करते हैं और कुछ सारे लोग इंट्राडे ट्रेडिंग के द्वारा एक ही दिन में लाखों रुपए कमा लेते हैं।

अगर आप भी शेयर मार्केट में इंट्राडे ट्रेडिंग करने की शुरुआत करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है, इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करते इंट्राडे में शेयर खरीदने का सही समय क्या है, इंट्राडे ट्रेडिंग से कितना पैसा कमा सकते है आदि के बारे में जानना आवश्यक है इस पोस्ट में हम यह इंट्राडे से ऐसी की कुछ महत्वपूर्ण जानकारिया जानकारियां प्राप्त करेंगे

इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है – INTRADAY TRADING KYA HAI

INTRADAY TRADING का अर्थ होता है एक ट्रेडिंग डे पर किसी शेयर को खरीदना और बेचना, इंट्राडे ट्रेडिंग को डे ट्रेडिंग के नाम से भी जाना जाता है ,इंट्राडे ट्रेडर्स को किसी शेयर को खरीद कर उसी दिन बेचना होता है

अगर आप अपने शेयर को होल्ड करके अपने पास रखना चाहते हैं तो आप इंट्राडे ट्रेडिंग मैं ऐसा नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको उन शेयरों को नॉर्मल शेयर में कन्वर्ट करना पड़ता है

इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए आपको शेयर खरीदने के लिए पूरा पैसा नहीं देना पड़ता है बल्कि स्टॉक ब्रोकर्स के द्वारा कुछ मार्जिन आपको मिल जाता है इसका अर्थ है कि शेयर खरीदते समय इंट्राडे ट्रेडिंग करने पर आपको कुछ पैसा ब्रोकर्स के द्वारा उधार मिलता है, जिससे कि आप कम पैसों में ही अधिक शेयर खरीद और बेच सकते हैं

उदाहरण के लिए मान लीजिए किसी निवेशक ‘A’ के पास ₹10000 हैं औरवह किसी कंपनी के शेयर को खरीदना चाहते हैं जिसका प्राइस ₹100 है , तो ₹10000 में निवेशक ‘A’ इस कंपनी के 100 शेयर ही आप खरीद पाएंगे, लेकिन इंट्राडे ट्रेडिंग में हमें ब्रोकर के द्वारा लगभग 5 गुना तक मार्जिन मिल सकता है मतलब कि अगर A के पास ₹10000 हैं तो उसे ब्रोकर के द्वारा लगभग 5-10 गुना तक मार्जिन मिल जाता है जिससे वह अधिक शेयर खरीद कर मुनाफा कमा सकता है लेकिन इसके साथ ही अगर आपको किये गये TRADE में नुकसान हो रहा है तो भी इन्हें INTRADAY TRADING के नियम के अनुसार खरीदे गए शेयरों को उसी दिन बेचना होता है

INTRADAY TRADING से पैसे कैसे बनाये

INTRADAY TRADING में आपको फायदा यानी कि प्रॉफिट कमाने के लिए कंपनी की फंडामेंटल जानकारियों का गहन अध्ययन करने की आवश्यकता नहीं होती है , बल्कि शेयर्स के PRICE HISTROY को देखना होता है और जानना होता है कि पिछले दिनों में यह कैसा परफॉर्मेंस करता आ रहा है

शेयर्स की प्राइज हिस्ट्री को देखने के लिए शेयर के चार्ट को देखना होता है, जिसमें निवेशक A’ शेयर के पिछले परफोर्मेंस के टाइम फ्रेम को देख सकते हैं ,अगर चार्ट पर शेयर का प्राइस लगातार नीचे जा रहा है तो आपको इसका कारण पता होना चाहिए. जिसके लिए CHART और शेयर के OPEN INTREST और कुछ INTRADAY TRADING TIPS से सम्बन्धित बातों का ध्यान रखना होता है इसलिए निवेशक A मुनाफा कमाने के लिए शेयर को पहले खरीदेगा नहीं बल्कि पहले उसके बारे में जानेगा फिर खरीदेगा ………….

इंट्राडे ट्रेडिंग से होने वाले फायदे

  • इंट्राडे ट्रेडिंग के द्वारा कम पैसों से ही शुरू कर सकते है लेकिन इसके लिए निवेशक A के को MARKET सीख कर,अच्छी RESEARCH और TECHNICAL ANAYLSIS करके TRADE करनी होगी
  • इसके साथ ही इंट्राडे ट्रेडिंग में निवेशक को कुछ मार्जिन प्राप्त होती है जिससे कम पैसे होने पर भी अधिक शेयर खरीद करके मुनाफा कमा सके हैं

इंट्राडे ट्रेडिंग से होने वाले नुकसान

  • इंट्राडे ट्रेडिंग मैं जिस तरह निवेशक को फायदा मिलता है, उसी तरह इसमें काफी नुकसान भी हो सकता है क्योंकि गलत टेक्निकल एनालिसिस , और STOCK MARKET की जानकारी ना होने पर निवेशक पैसे गवा सकता है
  • इंट्राडे ट्रेडिंग में शेयरों में काफी तेजी से बदलाव होते हैं साथ ही क्योंकि इसलिए शेयर की कीमतों में गिरावट होने पर नुकसान हो सकता है
  • इसलिए जब भी इंट्राडे ट्रेडिंग करें तो किसी शेयर को खरीदने से पहले उस शेयर के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए ,इसलिए चार्ट पैटर्न और पूरी ANALYSIS करके ही खरीदें इसलिए थोड़ी सी गलती सारे पैसे ले जा सकती है

इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें

इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना चाहिए आप अपना डिमैट अकाउंट ऑनलाइन उपलब्ध प्लेटफॉर्म्स (ZERODHA) के माध्यम से घर बैठे खुलवा सकते हैं जब आपके पास Demat account हो जाए तो आप इंट्राडे ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं

इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स

इंट्राडे ट्रेडिंग करते समय हमें कुछ टिप्स को जरूर फॉलो करनी चाहिए जैसे कि-

  • लिक्विडिटी शेयरों में निवेश करना
  • मार्केट ट्रेंड को पहचान कर उसी के अनुरूप स्थिति बनाकर ट्रेडिंग करना
  • स्टॉप लास का सही तरीके से उपयोग करना
  • ओवर ट्रेड से बचना
  • हमेशा सीखते रहना
  • अपनी इमोशंस पर काबू करना
  • कम जोखिम लेना

Leave a Comment