CALL और PUT का STRIKE PRICE KAISE SELECT KARE? स्टॉक मार्केट मार्केट से पैसे कमाना इतना आसान काम नहीं है लेकिन अगर आप सही तरह सीख कर और समझ कर ,TRADING की नियमों को follow करते रहेंगे तो आपको जरूर PROFIT होगा और आप एक सफल ट्रेडर बन सकते है , लेकिन इसके लिए ज़रूरी है की आप शेयर बाज़ार से तुरन्त पैसे कमाने के चक्कर में, एक सट्टे की तरह खेलकर अपना पैसा ना गवाए बल्कि इसे अच्छी तरह सीखकर और लगातार PRACTICE के द्वारा अपने आप को एक सफल TRADER बनाए जिससे कि आप लम्बे समय तक मुनाफा कमा सके
इस पोस्ट में STRIKE PRICE KYA HAI, STRIKE PRICE KAISE SELECT KARE, I.V. के द्वारा प्रोफिटेबल STRIKE PRICE का अनुमान कैसे लगाये के बारे में जानेंगे
ALSO READ:
STRIKE PRICE क्या है?
निफ्टी और बैंकनिफ्टी यानी की FUTURE और OPTION में ट्रेडिंग करते समय मुनाफा कमाने के लिए बहुत सारी जानकारी लेनी होती है जिसमें से STRIKE PRICE क्या होता है इसके बारे में सीखना चाहिए।
STRIKE PRICE वह मूल्य होता है जिस पर एक अंडरलाइंग स्टॉक या एसेट भविष्य की तारीख में खरीदी या बेची जाएगी। इसका उपयोग डेरिवेटिव ट्रेडिंग (ऑप्शंस और फ्यूचर) में किया जाता है।
इसे “एक्सरसाइज प्राइस” के रूप में भी जाना जाता है , यह वह प्राइस है जिस पर सेलर कॉल ऑप्शन का उपयोग करके अंतर्निहित कमोडिटी खरीद सकता है। या फिर विक्रेता कमोडिटी या किसी भी सिक्योरिटी को बेचने के लिए उपयोग की जाने वाली कीमत का उपयोग करके या स्टॉक मार्केट में पुट ऑप्शन का प्रयोग करके बेच सकता है
कॉल ऑप्शन के लिए Strike price वह प्राइस है, जिस पर ऑप्शन होल्डर द्वारा अंडरलेइंग स्टॉक खरीदा जाता है। पुट ऑप्शन के लिए स्ट्राइक प्राइस वह प्राइस है, जिस पर अंडरलेइंग स्टॉक बेचा जाता है। किसी भी ऑप्शन की वैल्यू उसके फिक्स स्ट्राइक प्राइस और उसके अंडरलेइंग स्टॉक के मार्केट प्राइस के बीच के अंतर से होती है जिसे ऑप्शंस के ‘मनीनेस’ के रूप में जाना जाता है।
कॉल ऑप्शन में जब मार्केट प्राइस, स्ट्राइक प्राइस से कम होता है तब उसे “इन-द-मनी” (ITM)ऑप्शन कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आप मार्केट से कम प्राइस पर स्टॉक्स खरीदने के ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं। इसी तरह “इन द मनी” (ITM) पुट ऑप्शन वे ऑप्शन होते हैं जिनका स्ट्राइक प्राइस,उनके मार्केट प्राइस से अधिक होता है। टाइम डिके या थीटा जिससे मौजूदा ऑप्शन होल्डर्स को स्टॉक्स को मौजूदा प्राइस से अधिक पर बेचने का अधिकार मिलता है। यही चीज ‘इन द मनी’ ऑप्शन को इन्ट्रिंसिक वैल्यू (आंतरिक मूल्य) देती है।
ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट एक डेरिवेटिव प्रोडक्ट होता है। जो अंडरलेइंग एसेट (F & O मार्केट में ट्रेड होने वाले स्टॉक्स, इंडेक्स ,कमोडिटी ,करेंसी आदि को अंडरलेइंग स्टॉक) के होल्डर्स को इसे भविष्य में पूर्वनिर्धारित प्राइस पर खरीदने और बेचने का अधिकार देता है। लेकिन इस खरीदे और बेचे हुए अंडरलेइंग स्टॉक को वापस खरीदने या बेचने के लिए बाध्य नहीं करता है। यही प्राइस, स्ट्राइक प्राइस (या Exercise Price) के नाम से जाना जाता है।
STRIKE PRICE KAISE SELECT KARE ?
STRIKE PRICE सेलेक्ट करते समय हमें इन द मनी और आउट द मनी के कांसेप्ट पर विशेष ध्यान रखना चाहिए बहुत सारे लोग कम कीमत के चक्कर में कम STRIKE PRICE वाले शेयर्स ले लेते है जिसके कारण समय के साथ PREMIUM कम होता जाता है और LOSS हो जाता है इसलिए बाज़ार के SPOT PRICE से अधिकतम 100 से 200 अंको के आस पास के STRIKE PRICE को सेलेक्ट करना चाहिए EXAMPLE के लिए मान लीजिये SPOT PRICE 17000 है तो हमें 17100 – 17200 लेना चाहिए
IV के द्वारा STRIKE PRICE कैसे चुने
INDIA VIX ( IV ) के माध्यम से बाज़ार वोलालिटी का पता चलता है अगर किसी STRIKE PRICE पर IV VALUE 15 से 18 – 19 है तो बाज़ार के SPOT PRICE से 100 अंक अधिक वाले शेयर्स में अधिक PROFIT मिलने की संभावना रहती है और अगर IV VALUE 19 से 20 – 21 है तो बाज़ार के SPOT PRICE से 200 अंक अधिक वाले शेयर्स में अधिक PROFIT मिलने की संभावना रहती है
IV चेक कैसे करे
IV चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा –
- सबसे पहले आपको NSE के वेबसाइट से WWW.NSEINDIA.COM पर जाना है
- इसके बाद MARKET DATA पर click करे, यहाँ पर आपको बहुत सारे आप्शन दिखेंगे आपको उसमे DERIVATIVES पर click करना है
- उसमे आपको SYMBOL दिखेगा SYMBOL में अपने सेगमेंट NIFTY और BANKNIFTY का चुनाव करे
- निफ्टी चुनने के बाद आपको ALL CONTRACTS दिखेगा उसके SIDE में OPTION CHAIN दिखेगा उस पर click करना पड़ेगा
- आप्शन चैन आपके सामने खुलकर आ जाएगी उसमे आप IV चेक कर सकते है
STRIKE PRICE सेलेक्ट करते समय ध्यान रखने वाली बाते
- बाज़ार के SPOT PRICE से अधिकतम 100 से 200 अंको के आस पास के STRIKE PRICE को सेलेक्ट करना चाहिए
- STRIKE PRICE सेलेक्ट करते समय IV जरुर चेक करनी चाहिए
- बाज़ार के सपोर्ट लेवल और रेजिस्टेंस लावेल को ध्यान में रख कर करना चाहिए
- आप्शन ट्रेडिंग में पोजीशन लेने से पहले अपना STOPLOSS निर्धारित कर ले
FAQS:
Q: STRIKE PRICE KYA HAI?
ANS: STRIKE PRICE वह मूल्य होता है जिस पर एक अंडरलाइंग स्टॉक या एसेट भविष्य की तारीख में खरीदी या बेची जाएगी। इसका उपयोग डेरिवेटिव ट्रेडिंग (ऑप्शंस और फ्यूचर) में किया जाता है।