Share market में पैसे निवेश करने और उससे मुनाफा कमाने के दो तरीके होते है पहले तरीका है पैसे को लम्बे समय के लिए निवेश करना और दूसरा तरीका होता है ट्रेडिंग करना, ऐसे लोग जिनके पास समय नही होता वो लम्बी अवधि के लिए शेयर बाज़ार में पैसे निवेश करते है और Companies के शेयर्स को खरीदते है जबकि कुछ लोग ऐसे होते है जो बाज़ार पर नज़र रखते है और उसके उतार चढ़ाव के अनुसार ट्रेडिंग करते है कम पैसो के साथ Share Bazar में शुरुवात करने के लिए लोग Option Trading चुनते है इस पोस्ट में हम जानेगे कि Option Trading क्या होता है और इससे क्या लाभ और हानि हो सकती है
Option Trading Kya hai
Option Trading की बात करे तो यह एक कॉन्ट्रैक्ट की तरह काम करता है जिसमे Option Buyer और Option Seller के बीच किसी शेयर के भविष्य में होने वाले उतार चढाव के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया जाता है Option Trading में Option Buyer किसी शेयर की पूरी कीमत ना देकर किसी Strike Price का Premium देकर शेयर को खरीद सकता है और भविष्य में उस शेयर के भाव में बढ़ोतरी होने पर अच्छा लाभ कमा सकता है
इसे एक उदाहरण से समझते है – माना आपको कोई Mobile Phone खरीदने के लिए किसी दुकान पर जाते है जिसके कीमत माना 50000 Rs है लेकिन दुकानदार के पास उस समय वह मोबाइल फ़ोन उपलब्ध नहीं है और कुछ कारणों से यह भी संभव है कि कुछ दिनों में उसकी कीमत बढ़ने वाली है
ऐसे में दुकानदार आपको एक विकल्प देता है कि आप 5000 Rs जमा करके उस मोबाइल फ़ोन की बुकिंग अभी की कीमत पर करवा सकते है इस शर्त के साथ कि यह पैसा वापस नही होगा अगर कीमत गिर जाती है तो (जिसे Option Trading में Premiuim के नाम से जाना जाता है ) और अगले महीने फ़ोन उपलब्ध होने पर आपको आज की कीमत पर फ़ोन देने का वादा कर देता है अब अगले महीने अगर फ़ोन की कीमत 60000rs हो जाती है तो आपको 10000rs का लाभ हो जाता है और ऐसा भी संभव है कि अगले महीने दाम बढ़ता नही बल्कि घट जाता है और Mobile Phone की कीमत 40000Rs हो जाती है ऐसी स्थिति में आप उसे 45000 देकर फ़ोन लेने के बजाय उस दिए गये 5000 Premium को भूल कर 40000Rs फ़ोन लेना पसंद क्र्रेंगे ऐसे में आपका 5000Rs का नुकसान हो जाता है इसी प्रकार से Option Trading भी काम करती है जिसमे किसी share या Indics के पूरे कीमत का भुगतान ना करके आप किसी Strike Price का Premium देकर उसे खरीद सकते है और भविष्य में उसके कीमत में होने वाले उतार चढाव पर लाभ प्राप्त कर सकते है
Option Trading का उपयोग करके काम कीमत के साथ Trading की शुरुवात की जा सकती है Option Trading अधिकतर Nifty,Banknifty,Finnifty और Sensex जैसे Indics में किया जाता है
Also Read: वायदा बाजार की एक्सपायरी क्या होती है?
Option Trading करने के तरीके
Option Trading करने के दो तरीके होते है Call Option और Put Option – Share Price के बढ़ने के अनुमान से Call Option और गिरने के अनुमान से Put Option को खरीदा जाता है Call Option को CE (Call European) तथा Put Option को PE(Put European) से दर्शाया जाता है
Option Trading से जुड़े कुछ आवश्यक शब्द
- Strike Price- वर्तमान समय की कीमत के अनुसार हर Strike Price की Premium की कीमत निर्धारित होती है जैसे Nifty50 के लिए 22100,22150,22200 (प्रत्येक 50 अंको के बाद) तथा Banknifty के लिए 46000,46100,46300(प्रत्येक 100 अंको के बाद)
- Premium- किसी Strike Price पर Share की कीमत के लिए निर्धारित मूल्य
- Expiry date- Option एक वायदा बाज़ार है जिसमे शेयर का पूरा मूल्य ना देकर कुछ Premium ही अदा किया जाता है और इस premium की समाप्ति का समय निर्धारित होता है ये समय Weekly और Monthly होती है
- Option Greeks-ये विभिन्न पैरामीटर हैं जो ऑप्शन की मूल्य और ऑप्शन के मूवमेंट के बारे में समझने में मदद करते हैं. ये ग्रीक्स आमतौर पर वेगा, थीटा, रो, गामा और डेल्टा होते हैं
- Margin- Option को खरीदने में लगने वाले मूल्य को margin कहा जाता है
- Trader- जो व्यक्ति Premium को खरीदता या बेचता है वह Trader कहलाता है
- Exchange- यह एक माध्यम होता है जिसके माध्यम से ऑप्शन खरीदे और बेचे जा सकते हैं. एक्सचेंज बाजार में ऑप्शन ट्रेड किए जाते हैं और इन एक्सचेंज पर ऑप्शन की कीमतें तय होती हैं
Option Trading से होने वाले लाभ –
- कम पैसों में अधिक क्वांटिटी ट्रेड कर पाने का अधिकार केवल ऑप्शन ट्रेडिंग में ही होता है।
- हालांकि इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको मार्जन मिलता है लेकिन अगर आप इंट्राडे ऑप्शन ट्रेडिंग करते हैं तो आपका फायदा डबल से भी ज्यादा हो जाता है।
- किसी भी शेयर को खरीदने के लिए पूरा पैसा नहीं देना पड़ता.
- अगर शेयर आपके प्रेडिक्शन के अनुसार मूव करता है तो आप कम कैपिटल से भी बहुत बड़ा पैसा कमा सकते हैं जो कि सिंपल trading में संभव नहीं होता।
Option Trading से हानि-
- अगर बिना सीखे options में ट्रेडिंग करते हैं तो आपका पैसा zero भी हो सकता है।
- केवल कुछ ही मिनटों में आपका 1 लाख या 10 लाख रुपए पूरा खत्म हो सकता है।
- ऑप्शन ट्रेडिंग में ऑपरेटर ही आपका stop loss बार-बार hit करवाते हैं क्योंकि वह नए लोगों की ट्रेडिंग साइकोलॉजी को अच्छी तरह से जानते हैं।
- अगर आपके द्वारा खरीदा गया कॉल या पुटऑप्शन आपके अनुमान के विपरीत परफॉर्म करता है तो आपकी प्रीमियम की वैल्यू लगातार कम होती जाएगी।
FAQs About Option Trading in Hindi
शुरुआती लोग ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखें?
ऑप्शन ट्रेडिंग की बुक्स पढ़कर, यूट्यूब वीडियोस देखकर और blogs पढ़कर ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में अधिक से अधिक सीख सकते हैं।
क्या ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसा कमाया जा सकता है?
जी हां, ऑप्शन ट्रेडिंग से कॉल और पुट ऑप्शंस खरीद कर और बेचकर पैसा कमाया जा सकता है।
ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए बेस्ट ऐप कौन सा है?
Zerodha और Upstox ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छे बेस्ट ऐप है।