word being used in share market: शेयर बाज़ार को जानने समझने और प्रयोग करने के लिए बहुत सारे शब्दों का प्रयोग किया जाता है इस पोस्ट में हम बाज़ार में प्रयोग होने वाले शब्दों को अर्थ समझेंगे , जिनका प्रयोग शेयर बाज़ार में किया जाता है ,
word being used in share market:
बुल मार्केट(तेजी)– जब बाज़ार समय के साथ ऊपर की तरफ जाता रहता है तो कहा जाता है कि मार्केट बुलिश है और बाज़ार की इस तेजी का माहौल ‘बुल मार्केट ‘ कहलाता है
बेयर मार्केट (मंदी)– मंदी का माहौल तेजी के माहौल का ठीक उल्टा होता है , जब बाज़ार समय के साथ नीचे जाता रहता है तो कहा जाता कि मार्केट ‘बेयर मार्केट है
अपर सर्किट / लोवर सर्किट – स्टॉक एक्सचेंज द्वारा हर स्टॉक के लिए कीमत e लिए एक सीमा तय करती है , एक ट्रेडिंग दिन में स्टॉक की कीमत उस सीमा से बहार नहीं जाने दी जाती है , ना ही ऊपर और ना ही नीचे , ऊपरी कीमत की सीमा को अपर सर्किट और कीमत की निचली सीमा को लोअर सर्किट कहते है
ट्रेंड – बाज़ार की दिशा और उसी दिशा में बढ़त की ताकत को ट्रेंड कहा जाता है , बाज़ार तेजी से नीचे आ रहा है तो उसे गिरावट का ट्रेंड और तेजी से ऊपर जा रहा है तो बढ़त का ट्रेंड और अगर बाज़ार ना ऊपर जा रहा है और ना नीचे तो उसे साइडवेज या दिशाहीन ट्रेंड कहा जाता है
एक्सचेंज सर्किट का इस्तेमाल स्टॉक में जरूरत से ज्यादा उतार चढाव को काबू में रखने के लिए करती है ताकि किसी खबर के वजह से स्टॉक में बहुत ज्यादा गिरावट या तेजी ना आए।
Long Build-up – Long Build-up मार्केट में तेजी को दर्शाता है। लांग बिल्ड अप तब होता है जब F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक की कीमत में बढ़ोतरी के साथ साथ ओपन इंटरेस्ट और वॉल्यूम बढता है।
Short Build up – Short Build up मार्केट में गिरावट की आशंका को दर्शाता है। शॉर्ट बिल्ड अप तब होता है जब F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक की कीमत में कमी के साथ साथ ओपन इंटरेस्ट और वॉल्यूम बढता है।
Long Unwinding – Long Build-up के दौरान मार्केट में तेजी की Position को खत्म करके बाहर निकलना Long Unwinding कहलाता है। F&O और कैश मार्केट long Unwinding यह दर्शाता है जिन्होने तेजी की पोजिशन बनाई वो उसे बेच कर पोजिशन खत्म कर रहे है
Short Covering – मार्केट में गिरावट के बाद तेजी का माहौल बनने पर ट्रेडर्स Short Build Up की Position से बाहर निकलते है जिसे Short Covering कहते हैं। शॉर्ट कवरिंग लॉस या प्रॉफिट पर Open Short Position को बंद करने के लिए या कह सकते है शॉर्ट पोजिशन को स्क्वायर ऑफ करना शॉर्ट कवरिंग कहलाता है इसमें कीमत में बढ़त के साथ साथ ओपन इंटरेस्ट कम और वॉल्यूम बढता है।