PCR VALUE क्या है? | PCR VALUE KYA HAI HINDI

PCR VALUE MEAINING IN HINDI,PCR VALUE KYA HAI? : इस आर्टिकल में हम SHARE MARKET STRATEGIES में शामिल एक महत्वपूर्ण टर्म PCR के बारे में जानेंगे – PCR क्या है? ,PCR की रेंज क्या होती है? और PCR कैसे पता करते है? इन सब की जानकारी हमें इस पोस्ट में मिलने वाली है

PCR का फुल फॉर्म PUT CALL RATIO है ,इसका उपयोग फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस ट्रेडर्स द्वारा शेयर मार्केट के सेंटीमेंट को समझने के लिए किया जाता है , PUT CALL RATIO को निकालना बहुत ही आसान है PCR की गणना करने के लिए PUT के कुल ओपन इंटरेस्ट(OPEN INTREST) को CALL के कुल ओपन इंटरेस्ट से विभाजित(DIVISION) किया जाता है, सामान्य यह संख्या 1 के आंकड़े के आसपास होती है।

ARTICLE TOPICSHARE MARKET में PUT CALL RATIO क्या है ? PCR VALUE क्या संकेत करती है ?
PCR का फुल फॉर्म (PCR FULL FORM)PUT CALL RATIO
PCR क्या बताता है (PCR INDICATES)फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) ट्रेडर्स ‘शेयर मार्केट के सेंटीमेंट‘ को समझने के लिए PUT CALL RATIO का इस्तेमाल करते हैं।
PCR निकालने का फार्मूला PCR = Put OI / Call OI (OPTION CHAIN में PUT के OPEN INTREST को CALL के OPEN INTREST से विभाजित करके PCR VALUE निकाला जाता है )
NSE INDIA OFFICIAL WEBSITE WWW.NSEINDIA.COM

शेयर बाज़ार में PUT CALL RATIO क्या है? PCR VALUE KYA HAI

PCR VALUE MEANING IN HINDI ?

PUT CALL RATIO: PCR को एक कांट्रेरियन इंडिकेटर माना जाता है, जब PCR का आकड़ा बताता है कि बाजार में बहुत ज्यादा मंदी है ,तो इसका मतलब है कि यहां से बाजार की दिशा बदलने वाली हो सकती है , ऐसे में ट्रेडर तेजी का रुख अपना लेते हैं,इसी तरह से अगर PCR यह बताता है कि बाजार में बहुत ज्यादा तेजी है ,तब ट्रेडर मानता है कि बाजार के पलटने और नीचे गिरने की संभावना है।

PCR RANGE (PCR की रेंज )

PCR अगर 1.0 के ऊपर है तो इसका मतलब होता है कि बाजार में ‘ CALL’ की तुलना में ज्यादा PUT खरीदे जा रहे हैं ,इसका अर्थ होता है कि बाजार में बहुत ज्यादा मंदी हो गई है यानी बाजार ओवरसोल्ड है ,ऐसे में आप बाज़ार के तेजी की ओर जाने की उम्मीद कर सकते हैं

PCR अगर 0.50 या उससे नीचे है तो इसका मतलब है कि ‘PUT’ ऑप्शन की तुलना में CALL ऑप्शन ज्यादा खरीदे जा रहे हैं जिसका अर्थ होता है कि बाजार बहुत ज्यादा तेजी में आ चुका है और अब ओवरबॉट स्थिति में है ,यहां पर आप फिर से बाजार के घूमने यानी कि नीचे जाने की उम्मीद कर सकते हैं।

अगर PCR 0.50 और 1.0 के बीच में रहता है तो इसका मतलब है कि बाजार में सब कुछ सामान्य ट्रेडिंग के आधार पर हो रहा है ऐसे में PCR का बहुत अधिक महत्व नहीं रह जाता है

PCR कैसे निकालें

PUT CALL RATIO को समझने के लिए आपको OPTION CHAIN देखना होता है, OPTION CHAIN देखने के लिए आप NSEINDIA.COM के WEBSITE पर इक्विटी डेरिवेटिव्स का ऑप्शन चैन देख सकते हैं ,जो स्टॉक्स और इंडेक्स फ्यूचर और ऑप्शन में लिस्ट होते हैं ,उनके स्ट्राइक प्राइस PRICE पर कितनी मात्रा में ओपन इंटरेस्ट पड़ा हुआ है ,यह आप ऑप्शन चैन के द्वारा पता कर सकते है,

PCR Calculate करने के लिए फार्मूला

PCR = Put OI / Call OI

शेयर बाज़ार में PCR VALUE क्या होता है ? PUT CALL RATIO IN HINDI

Leave a Comment